Meerut Encounter News: मेरठ पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत 50 हजार इनामी बदमाश नईम का एनकाउंटर कर दिया है। नईम ने अपने सौतेले भाई समेत उसके पूरे परिवार का मर्डर किया था। नईम ने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था। नईम पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था। दरअसल मेरठ के सुहेल गार्डन में नईम ने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद वह उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। घर में जांच के दौरान एक दंपत्ति और उनकी तीन बच्चियों के शव बरामद हुए।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो नईम का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था। नईम अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई जगहों पर भागता फिर रहा था। नईम के खिलाफ दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामले थे। मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। मेरठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नईम समर गार्डन इलाके में देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसपर फायरिंग की। फायरिंग में नईम घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।