First Bihar Jharkhand

Meerut Murder Case: एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं अलग-अलग बैरक में बंद साहिल-मुस्कान, खारिज हुई दोनों की खास डिमांड

Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला मेरठ की जेल में बंद हैं।  अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान और साहिल बेचैन हैं। दोनों ने एक बैरक में रहने की इच्छा जताई है जिसे जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है। जेल अधिकारियों ने जेल नियमों का हवाला दिया और दोनों की इच्छा को नकार दिया। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि जेल नियमों के तहत पुरुष और महिला कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाता है। 

मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर सौरभ की हत्या की। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट से भर दिया। जेल की हवा काट रहे मुस्कान और साहिल ने नशे की लत के कारण मारिजुआना और मॉर्फिन जैसी नशीली दवाओं की शुरुआत में मांग की थी। उनकी मांग को जेल प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया। इसके अलावा, मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार किया।

जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी बंदी की मांग को जेल के नियमों और अनुशासन के तहत ही पूरा करने का प्रावधान है। मुस्कान और साहिल की एक साथ रहने की मांग ठुकरा दी है। उन्हें जेल के नियमों के अनुसार अलग-अलग बैरकों में ही रहना होगा। अलग-अलग रहकर ही दोनों को अपनी सजा काटनी होगी। जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे थे। दोनों बेचैनी में बैरक में घूमते रहते थे। डॉक्टरों ने उनके लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए दवाएं दीं जिसके बाद उनमें कुछ सुधार देखने को मिला।