Meerut crime news: यूपी के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस की कार्रवाई में चार बदमाशों के मारे जाने की खबर है। इनमें से दो हरियाणा के रहने वाले हैं। वहीं एक लाख का इनामी अरशद सहारनपुर जिले के बाढ़ी माजरा का रहने वाला है। चौथे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सोमवार देर रात करीब दो बजे एसटीएफ मेरठ की टीम ने शामली के झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद निवासी बाढ़ी माजरा सहारनपुर और उसके तीन साथियों मंजीत, सतीश और एक अन्य को घेर लिया। जिसके बाद अरशद और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
एसटीएफ की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए में 4 बदमाशों को ढेर कर दिया। एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों की मौत हो गई है। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। आपको बता दें कि अरशद पर हत्या, डकैती, लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।