First Bihar Jharkhand

manu bhakar: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान

Manu bhakar: हाल ही में खेल रत्न से सम्मानित हुईं भारत की स्टार शूटर मनु भाकर से जुड़ी एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

दरअसल, दो दिन पहले भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने भारत की स्टार शूटर मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। घर में इसको लेकर खुशी का माहौल था लेकिन इसी बीच खुशी के पल गम में बदल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों मां-बेटा स्कूटी पर सवार होकर महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि मनु भाकर की नानी और मामा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ब्रेजा गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मनु भाकर के परिवार में कोहराम मच गया है।