First Bihar Jharkhand

मणिपुर में हिंसा के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, मैतेई समुदाय के इन संगठनों पर लगाया बैन

DESK: मणिपुर में हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मैतेई के उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबेरशन आर्मी (PLA) समेत कई पर पांच साल की अवधि के लिए गैरकानूनी संघ घोषित करते हुए बैन लगा दिया है।

दरअसल, मणिपुर बीते 3 मई को उस समय हिंसा की आग भड़क गई थी जब कुकी और मैतेई समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं सैकड़ों लोग घाय हुए हैं। हिंसा के कारण अबतक हजारों लोग पलायन कर चुके हैं।

मामले में एक्शन लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएलए की पॉलिटकल विंग रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट के अलावा पीएलए की आर्मी विंग मणिपुर पीपुल्स आर्मी, पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक, रेड आर्मी और कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी को अगले पांच साल के लिए बैन कर दिया है।