DESK: बड़ी खबर मणिपुर के जिरीबाम से आ रही है, जहां सीआरपीएफ के जवानों की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने पहुंचे 11 उद्रवादियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है। इस दौरान एक सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए है। घायल जवान को हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इम्फाल ईस्ट में एक पहाड़ी में छीपे उग्रवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिलमें एक किसान घायल हो गया। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद उग्रवादियों ने भी सेना के जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में अबतक 11 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि ये उग्रवादी सीआरपीएफ के कैंप को निशाना बनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। इससे पहले शनिवार को भी चूराचांदपुर जिले के पहाड़ी इलाके में एक महिला किसान को गोली मार दी गई थी।
बता दें कि मणिपुर पिछले साल से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा में अबतक दो सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राज्य मे कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है।