First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: चर्चित YouTuber मनी मेराज की टीम के इस सदस्य के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य सैफुल अंसारी के घर पर सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में करीब 20 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूट्यूबर सैफुल अंसारी ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। बदमाशों ने पहले घर के बाहर लगे शटर पर 4-5 राउंड फायरिंग की, फिर जिस कमरे में वे सो रहे थे, उसकी शीशे वाली खिड़की पर 3-4 गोली दागी। जब सैफुल जागे तो उन्होंने बाहर से गाली-गलौज की आवाज सुनी। बदमाश उन्हें घर से बाहर बुला रहे थे और दरवाजे पर भी 3-4 राउंड फायरिंग की गई। 

सैफुल का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें इस हमले की वजह समझ में नहीं आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह 6:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। घर के गेट पर तीन से चार गोलियों के निशान मिले हैं और मौके से 3-4 गोलियां बरामद की गई हैं।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनके ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।