Bihar News : 14 तारीख को पूरे देश में होली मनाई जाएगी और ऐसे में चिंतनीय बात यह है कि बिहार में बहुत तेजी से बर्ड फ्लू फ़ैल रहा है. बर्ड फ्लू की चिंता सरकार को अब सताने लगी है, इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारियों और डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे ने बताया है हम लोग लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं, अन्य मंत्रालयों के साथ को-ऑर्डिनेशन कर बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं और निश्चिन्त रहें स्वास्थ्य विभाग हर विषय पर नजर बनाए हुए है.
मंगल पांडे ने यह भी बताया कि इस विषय पर लोगों के बीच बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान फैलाया जा रहा है, ताकि लोग इसकी चपेट में ना आएं. ज्ञात हो कि होली के मौके पर लोग बड़े चाव से चिकन-मटन का सेवन करते हैं.
ऐसे में बर्ड फ्लू की दस्तक और इसके बढ़ते हुए मामले आम जनमानस की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं, ऐसे में आने वाले समय में चिकन से दूरी बना लेना ही लोगों के लिए उत्तम विकल्प होगा, हालांकि यह लोगों का निजी फैसला है मगर बात चिंतनीय है और सावधान रहने की जरुरत है, इससे कतई इनकार नहीं किया जा सकता.