पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बांसी खुर्द गांव में अपराधियों ने जावेद खान नामक युवक को गोली मार दी। जावेद के पेट में दाहिनी ओर गोली लगी, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जावेद अपने भाई तौहीद के घर गया था और लौटते समय घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोलीबारी के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जिस स्थान पर घटना हुई, वह जंगल से सटा हुआ इलाका है, जिससे अपराधियों के फरार होने में आसानी हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। इस गोलीकांड के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।