First Bihar Jharkhand

छुट्टी नहीं मिली तो चाकू लेकर ऑफिस पहुंचा गया कर्मचारी, अपने ही 4 सहकर्मियों पर किया हमला

Kolkata crime news: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक व्यक्ति ने छुट्टी के लिए खूनी खेल को अंजाम दिया है। कोलकाता के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर खौफनाक कदम उठाया। कर्मचारी चाकू लेकर ऑफिस पहुंच गया और साथ में काम करने वाले चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था। 

अपने सहकर्मियों पर हमला करने के बाद आरोपी अमित खून से सना चाकू लेकर इधर-उधर घूमता रहा। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दें कि अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करता है। वो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के घोला का रहने वाला है। वह बंगाल सरकार के टेक्निकल शिक्षा विभाग में काम करता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह छुट्टी लेने को लेकर उसका अन्य साथियों के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वो चाकू लेकर ऑफिस आया और सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की। इस घटना में अमित सरकार के सहकर्मी जयदेब चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लेट और शेख सताबुल घायल हो गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि आरोपी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।