First Bihar Jharkhand

‘नीति आयोग को खत्म करो’ दिल्ली में बैठक से पहले ममता बनर्जी ने कर दी बड़ी मांग

DELHI: दिल्ली में कल यानी शनिवार को नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया है हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गईं हैं। कल होने वाली बैठक से पहले ममता बनर्जी ने बड़ी मांग कर दी है।

दरअसल, तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद केंद्र की एनडीए सरकार ने 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक बुलाई है। इस बैठक से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दूरी बना ली है हालांकि ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में शामिल होने वाले हैं। कल होने वाली बैठक से पहले ममता बनर्जी ने नीति आयोग को ही खत्म करने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित सभी राज्य वंचित हैं। आप अपने दोस्तों को पैकेज दे सकते हैं लेकिन दूसरों को वंचित नहीं कर सकते हैं।

ममता बनर्जी ने कहा है कि नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को वापस लाओ। योजना आयोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आइडिया था। ये सरकार तो आपसी लड़ाई में ही गिर जाएगी, इंतजार कीजिए। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ममता ने कहा कि बंगाल में बीजेपी का सूरज डूब रहा है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की गठबंधन की जीत होगी। हरियाणा में बीजेपी हारेगी और झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से जीतेंगे।