First Bihar Jharkhand

कोहरे के कारण ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है।जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनके सिर में चोट लगने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी बुधवार को वर्धमान से वापस कोलकाता लौट रही थीं, तभी उनके काफिले में एक कार घुस गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाया, जिससे ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं। ममता को हेलीकॉप्टर से वापस कोलकाता लौटना था लेकिन मौसम के खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर के बजाए वे सड़क मार्ग से वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।