First Bihar Jharkhand

मकान में तेज धमाके से ढह गई छत, 5 लोग मलबे में दबे

DESK : कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के बजरिया थाना इलाके के एक होटल के निकट मकान में तेज धमाका हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके बाद इस हादसे में करीब 5 लोग घायल होने की खबर है। फिलहाल घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मचारी भी मौके पहुंच चुकी है। उसके बाद धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल घटना के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार मकान में धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मकान में कोई और न फंसा हो इसकी भी जांच की जा रही है।