First Bihar Jharkhand

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम कस्बे में मंगलवार को एक पर्यटक रिसॉर्ट पर आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम चार पर्यटक घायल हो गए। यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ, जहां आतंकियों ने ऊंची पहाड़ियों से नीचे की ओर गोलीबारी की।

जानकारी के अनुसार, यह हमला एक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। खास बात यह है कि पहलगाम को अब तक उन शांत इलाकों में गिना जाता था, जहां आतंकवाद की घटनाएं नहीं होती थीं। लेकिन इस बार आतंकियों ने इस सुरक्षित माने जाने वाले पर्यटन स्थल को भी निशाना बनाया है।

पुलिस ने बताया कि इस हमले में घायल हुए चारों पर्यटक राजस्थान से आए थे। यह क्षेत्र एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत के चलते यहां पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।

बता दें कि कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसका बेस कैंप भी पहलगाम में स्थित है। ऐसे में यह हमला और भी चिंताजनक बन जाता है। पूर्व डीजीपी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि यह हमला न केवल सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार पर भी असर डाल सकता है। आमतौर पर आतंकी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित होती है।