Kingdom of Dreams Fire, Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर हैं। बताया जा रहा है कि आग किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में लगी है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक पहले आग कल्चर गैलरी में लगी फिर फैलती चली गई। यह गुरुग्राम की एक बड़ी टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इसमें ओपेरा थियेटर भी है।
आपको बता दें कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन गुरुग्राम के सेक्टर-29 में साल 2010 में हुआ था। यह गुरुग्राम की एक बड़ी टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इसमें ओपेरा थियेटर भी है। इसमें थीम पार्क भी है, जो 6 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है। यहां पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ तरह-तरह के फूड भी मिलते हैं।