Jaipur school bus accident: जयपुर में आज सुबह स्कूल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए। इनमें से करीब 6 छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा चौमूं स्थित जयपुर सीकर हाइवे पर हुआ।
बताया जा रहा है कि वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास आज सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने पर चौमूं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए चौमूं के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।