Class-2 Student Beaten In Mainpuri: यूपी के मैनपुरी से एक शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। घिरोर थाना क्षेत्र के स्वामी अमर स्वरूप नंद जी श्री निहाल सिंह पब्लिक स्कूल में कक्षा-2 के छात्र पुनीत की टीचर ने बेरहमी से पिटाई की है। बच्चे ने बताया कि एक मामूली बात पर शिक्षक ध्रुव कुमार ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
आरोप है कि मामूली बात पर शिक्षक ने बच्चे को पेड़ से बांध दिया और डंडे से बेरहमी से पीटा। बच्चा चिल्लाता हा लेकिन टीचर ने अपनी क्रूरता नहीं रोकी। इस मारपीट के कारण बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान पड़ गये हैं। घर लौटने के बाद आठ साल के बच्चे ने अपने परिवार को बताया कि शिक्षक ने उसे धमकी दी है।