First Bihar Jharkhand

mahua moitra: आइसक्रीम को लेकर SWIGGY से भिड़ गईं महुआ मोइत्रा, जानिए.. क्या है पूरा मामला?

mahua moitra: केंद्र सरकार पर हमेशा हमलावर रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अब स्विगी से भिड़ गई हैं। दरअसल ये पूरा बवाल हुआ है एक आइसक्रीम को लेकर। महुआ मोइत्रा ने स्विगी से एक आइसक्रीम ऑर्डर की थी जो उन्हें बेहद खराब हालत में मिली। जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाला।

इस पोस्‍ट में उन्‍होंने स्विगी को टैग करते हुए शिकायत की है कि उन्‍होंने महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी जो उन्‍हें खराब हालत में मिली है जिसे खाया नहीं जा सकता था। उन्‍होंने अपनी पोस्ट में स्विगी से जल्‍द से जल्‍द पैसे वापस करने या फिर आइसक्रीम दोबारा भेजने के लिए कहा। 

उन्‍होंने लिखा, “सॉरी स्विगी, आपको अपना खेल खत्‍म करना होगा। मैंने महंगी माइनस थर्टी स्टिक्‍स आइसक्रीम ऑर्डर की। यह पिघली हुई और खाने योग्‍य स्थिति में नहीं थी। आप जल्‍द से जल्‍द रिफंड करें या फिर रिप्‍लेसमेंट दें.” उनके पोस्ट के बाद स्विगी ने तुरंत उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनसे डिटेल मांगी।