First Bihar Jharkhand

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, BJP से CM, शिवसेना और NCP से डिप्टी सीएम लेंगे शपथ, अजित पवार ने खत्म किया सस्पेंस

DESK: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो सस्पेंस पिछले सप्ताहभर से चल रहा था वो अब खत्म हो गया है। महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर NCP नेता अजित पवार ने साफ कर दी है। अजित पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी से होगा वही डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि शिवसेना और एनसीपी से ही डिप्टी सीएम होगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में महायुति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होगा। इस दिन शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। 

अजित पवार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आए सप्ताहभर हो चुका है। यह पहली बार नहीं है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने में देरी हुई है। 1999 में भी सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था। लेकिन रिजल्ट के 7 दिन बाद तस्वीर साफ हो गयी है। महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों एनसीपी और शिवसेना के डिप्टी सीएम होंगे। 5 दिसंबर को सभी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।