DESK: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा आज सामने आ गया। वर्सोवा विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बिग बॉस फेम एजाज खान को मात्र 155 वोट ही मिले जो कि NOTA को मिले 1298 वोटों से भी कम है। एजाज खान की जमानत जब्त हो गई है।
बता दें कि सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एजाज खान के 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अब एजाज की हार के बाद कई तरह के मीम वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर्स रहने के बावजूद एजाज खान की सोशल मीडिया लोकप्रियता वोटों में नहीं बदल पाई।
वर्सोवा सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता हारुन खान ने जीत दर्ज की है। हारुन खान ने 65 हजार 396 वोट हासिल किये हैं जबकि सेकंड नंबर पर भाजपा की डॉ. भारती लावेकर को 63 हजार 796 वोट मिले। वहीं, एजाज खान 11वें नंबर पर रहे। एजाज खान को मात्र 155 वोट ही हासिल हुए।
बता दें कि वर्सोवा से विधानसभा का चुनाव लड़ने से पहले एजाज खान मुंबई उत्तर मध्य सीट से लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं लेकिन वहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। लोकसभा चुनाव में एजाज को मात्र 1041 वोट ही मिले थे। तब इस सीट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करायी थी। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एजाज खान की हार के बाद कई तरह के मीम वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।