First Bihar Jharkhand

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में CM तय करने को लेकर BJP का बड़ा कदम, निर्मला सीतारमण को दे दी ये अहम जिम्मेवारी

DESK: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर गठबंधन में मचे घमासान के बीच बीजेपी ने बड़ा फैसला ले लिया है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र का सीएम तय करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद यह एलान हो जाएगा कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आगामी 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिमसें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। इस बैठक से पहले बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है।

दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बैठक के दौरान सीएम पद के लिए एक नेता के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसपर सभी विधायकों की मंजूरी के बाद महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, इसका एलान कर दिया जाएगा। फिलहाल सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीश का नाम सबसे आगे है। संभावना जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक में फडणवीश के नाम का प्रस्ताव लाया जा सकता है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।