Kolhapur News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके पसरीचा नगर में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर से 13 साल के लड़के ने बंदूक चोरी की। रिवॉल्वर चोरी करने के बाद गोली चलाना सीखने के लिए उसने इंटरनेट का सहारा लिया।
लड़के ने यू-ट्यूब पर गोली चलाने के वीडियोज देखे। वीडियो से गोली चलाना सीखने के बाद उसने 30 से अधिक राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गोकुल शिरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक महावीर भाऊ साकले कई सालों से कोल्हापुर शहर के पास पसरीचा नगर में रह रहे हैं। उनके घर में एक अलमारी के खुले ड्रॉअर में जर्मनी में बनी .32 बोर की आर्मिनियस रिवॉल्वर रखी हुई थी, जिसमें जिंदा कारतूस भरे थे। उन्होंने सुरक्षा के लिए यह रिवॉल्वर घर पर रखी थी। उनके घर पर एक महिला काम करती है। जिसके साथ कभी-कभी उसका बेटा काम पर आता था।
अपनी मां के साथ काम पर आये 13 साल के नौकरानी के नाबालिग बेटे ने अलमारी के दराज से पिस्तौल चोरी कर ली। यूट्यूब वीडियो देखकर बंदूक चलाना सीखने के बाद उसने घर की दीवार पर दो गोलियां चलाईं, लेकिन लाउडस्पीकर के शोर के कारण किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। दीवार पर दो फायर करने के बाद उसे लगा कि वह बंदूक चलाना सीख गया है। इसके बाद वह अपने एक दोस्त को लेकर खुले मैदान में गया, जहां उसने हवा में और पेड़ पर कई राउंड फायरिंग की और फिर रिवॉल्वर को फेंक दिया। जब रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने रिवॉल्वर गुम होने की सूचना दी, तो पुलिस तुरंत गांधीनगर में नौकरानी के घर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके 13 वर्षीय बेटे ने बंदूक चोरी की थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।