DESK: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य मुकाबला MVA और महायुति के बीच है। दोनों ही गठबंधन के नेता जीत के दावे कर रहे हैं।
20 नवंबर को हुई वोटिंग में राज्य की कुल 288 सीटों पर 65.11 प्रदिशत मतदान हुआ था, जो पिछले विधानसभा चुनाव से चार फीसद अधिक था। वोटिंग परसेंट बढ़ने से सभी राजनीतिक दलों में खुशी है। सभी की निगाहें सत्तारूढ़ बीजेपी नीत महायुति और सत्ता में फिस से वापसी की कोशिश कर रहे महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए पर है। नतीजे आने के साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए किसकी सरकार बनेगी।
महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं जबकि महाविकास अघाड़ी में शिवसेना(एसपी), कांग्रेस और एनसीपी(एसपी) शामिल हैं। दोनों गठबंधन के कई ऐसे चेहरे हैं जिनकी साख दांव पर लगी हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीश, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजीत पवार की प्रतिष्ठा दांव पर है।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शाइना एनसी, सपा के अबु आजमी, जयंत पाटील, नारायण राणे के दो बेटे नितेश राणे और निलेश राणे, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख जैसे कई ऐसे बड़े चेहरे हैं जिनकी साख दांव पर है। नतीजों के बाद साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।