First Bihar Jharkhand

महाकुंभ में भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत, सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मच गई है। संगम तट पर अमृत स्नान के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। हालांकि मरने वालों की संख्या और बढ़  सकती है। वहीं इस भगदड़ में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। भगदड़ मचने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों से बात की। इसके बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान टाल दिया गया है। 

दरअसल प्रयागराज में संगम पर बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस को घाट पर भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए मेला मैदान के अंदर स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के कारण भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा।

इस भगदड़ के बाद आज होने वाला अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने महाकुंभ में मेला में हुए हादसे के बारे में जानकारी ली।