First Bihar Jharkhand

Prayagraj mahakumbh: महाकुंभ में संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Prayagraj mahakumbh: प्रयागराज के पावन संगम तट पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। सुबह से अबतक 1 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। 

26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। पहले दिन से ही   महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है।आमतौर पर महाकुंभ में हर दिन लोगों का तांता लगता है लेकिन शाही स्नान वाले दिन ये भीड़ कई गुना ज्यादा तक बढ़ सकती है। संगम में डुबकी लगाने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। 

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर सीटियां बजाकर लोगों को नियंत्रित कर रहे हैं।  स्नान के दौरान किसी को परेशानी न हो इसलिये टोलियों में फैल कर घाट पर भीड़ का संतुलन बना रहे हैं।  घाट पर लगे लाउडस्पीकर और हैंड लाऊडर से भी भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।