Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बार फिर से आग लग गई। मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 के पास एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार खड़ी थी, जिसमें अचानक ही आग लग गई। आग लगने के बाद इलाक में हड़कंप मच गया। लेकिन गनीमत रही कि इससे कुछ नुकसान नहीं हुआ। समय रहते पुलिस और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण इलाके में यातायात रोक दिया गया था। घटना के बाद फौरन दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार से लोगों को निकालकर आग पर तुरंत काबू पा लिया। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं और मेले में स्थिति समान्य है। राहत की बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।