Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। बुधवार अहले सुबह मची इस भगदड़ में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं। स्थिति को संभालने के लिए मेला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बाद महाकुंभ में भगदड़ कैसे मची, ये बड़ा सवाल है। चश्मदीदों ने वहां का भयावह मंजर बयां किया है।
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि अहले सुबह संगम नोज पर अचानक भगदड़ मच गई। कर्नाटक के बेलगांव से आई महिला सरोजनी ने बताया कि संगम नोज पर अचानक खंभा टूटकर गिर गया और भगदड़ मच गई फिर सभी लोग भागने लगे। खंभा टूटकर गिरने के बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ कर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
चश्मदीदों ने बताया कि वहां का मंजर बेहद भयावह था। लोग चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे..अपने एक-दूसरे से बिछड़ रहे थे। भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाला और एंबुलेंस के कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इस भगदड़ में 17 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। आपको बता दें कि संगम नोज वहीं जगह है जहां अखाड़ों का अमृत स्नान होता है। घटना के बाद सभी अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है।