First Bihar Jharkhand

महाकुंभ में 24-26 जनवरी तक होगा ड्रोन शो, आसमान में दिखेगी मनमोहक आकृतियां

MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच यूपी पर्यटन विभाग महाकुंभ में ड्रोन शो का आयोजन कर रहा है। पर्यटन विभाग 24 से 26 जनवरी तक महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 में ड्रोन शो का आयोजन करेगा। ड्रोन शो के लिए गुरुवार शाम को रिहर्सल भी की गई है।

शो के दौरान ड्रोन एकदम सही तालमेल के साथ आसमान में उड़ेंगे और मनमोहक आकृतियां और दृश्य बनाएंगे। रोशनी और संगीत का शानदार समन्वय लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। इस ड्रोन शो का प्रदर्शन भारतीय संस्कृति,आध्यात्मिकता और महाकुंभ के महत्व पर आधारित होगा। त्रिवेणी संगम के आकाश में 2500 ड्रोन मेक-इन-इंडिया के परम्परा और तकनीकी का अनूठा संगम पेश करेंगे। यह ड्रोन शो 24, 25 और 26 जनवरी को सेक्टर 7 में शाम सात बजे आयोजित होगी। इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है. 

ड्रोन शो के संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। ड्रोन शो के रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।