First Bihar Jharkhand

महाकुंभ में भगदड़ से मौतों पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी, कहा-सेना के हवाले क्यों नहीं किया महाकुंभ

Mahakumbh Stampede: यूपी के प्रयागराज में चल रहे  महाकुंभ में बुधवार अहले सुबह भगदड़ मच गई। संगम नोज पर भीड़ के चलते मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हैं। इसी बीच भगदड़ पर बात करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी अचानक रो पड़े। उन्होंने कहा-' हमने पहले ही कहा था कुंभ की सुरक्षा को आर्मी के हवाले किया जाए लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था से कुंभ कलंकित हो गया। इतनी जनता आने के बाद ये पुलिस के संभालने का काम नहीं हैं। इसी का परिणाम है कि किसी बाप का बेटा चला गया, किसी का कोई। बहुत दुखद समाचार है, मेरा मन बहुत व्यथित है। मैं अखाड़े में अपने साथियों से कहकर आया कि आप लोग यहां से ये अनाउंस मत कीजिए कि ये सब हो गया है। आप धीरे-धीरे अपने भक्तों से अपने कैंपों में लौटने के लिए कहिए। क्योंकि इससे वहां भी भगदड़ मचने की आशंका है। उन्होंने आगे कहा- 'अगर कुंभ सेना के हवाले किया जाता तो मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा हादसा होता। मुझे बहुत दुख है, बहुत ज्यादा दुख है'।

आपको बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी। इस बीच इस हादसे ने हालातों को बदल दिया है। भगदड़ के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है।