Road Accident : देश के अंदर पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सोनभद्र से निकल कर सामने आ रहा है। जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रेलर से जोरदार ट्रक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मानिकपुर के सरया का रहने वाले एक ही परिवार 11 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान कर शनिवार की रात सभी वापस लौट रहे थे। रविवार की सुबह लगभग छह बजे जैसे ही बोलेरो बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर पहुंची उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई, 37 वर्षीय अनिल प्रधान, 58 वर्षीय ठाकुर राम यादव और 56 वर्षीय रुक्मणि की मौके पर ही मौत हो गई। वही बोलेरो में सवार रामकुमार यादव, दिलीप देवी, छह साल का अभिषेक यादव, चार साल का अहान यादव,योगी लाल, ढाई साल का हर्षित और सुरेन्द्री देवी घायल हो गए। घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकला।
इधर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों कोबभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद योगिलाल यादव, हर्षित यादव और दिलीप देवी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।