Prayagraj: (Mahakumbh2025): महाकुंभ मेला में एक बार फिर भीषण आग लग गई है. आग लगने की खबर मिलते ही प्रशासन एक्शन में आया. एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना हुईं है. लेकिन कुंभ मेले में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी है. जबरदस्त भीड़ के कारण गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की चपेट में आकर कई टेंट गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. भीड़ को घटनास्थल से हटाया गया है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही थी. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
महाकुंभ मेले में स्थित लवकुश धाम कैंप में लगने की बात सामने आयी है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. हालांकि जहां आग लगी है, उस टेंट में रहने वाले वहां से जा चुके हैं. खाली हो रहे टेंट में आग लगने की बात सामने आयी है.
नोटों के बैग भी जले
कुछ प्रत्यक्षदर्शियोंने बताया कि कुंभ मेले में लगे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी. उस शिविर से सभी लोग जा चुके थे. आग लगने से कुर्सी, टेंट, खाने का सामान जल गया. शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे, बताया जा रहा है कि एक बैग सुरक्षित रख लिया गया है. दो बैग के जलने की आशंका जतायी जा रही है.
बता दें कि ये महाकुंभ में चौथी बार आग लगी है. इससे पहले नौ फरवरी की रात सेक्टर-23 में आग लगी थी. हालांकि प्रशासन एक्टिव है, लिहाजा घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था. उस दिन गैस सिलेंडर के लीक हो जाने के कारण आग लगने की बात बतायी गयी थी.
महाकुंभ में कब-कब लगी आग...
1. 19 जनवरी: सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी. इस घटना में 180 कॉटेज जल गए थे.
2. 30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
3. 07 फरवरी: सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित टेंट में आग लगी थी. इसमें 22 पंडाल जल गए थे.
4. 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी है.