MAHAKUMBH: महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। 6 दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण का चार विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य है। लेकिन संगम की अलौकिक छटा ऐसी बिखरी है कि रिकार्ड खुद ही बनते जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है।
गुरुवार को शाम 6 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 6 दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग आने वाले हैं। लेकिन शुरुआत में ही 7 करोड़ लोगों की संख्या से लग रहा है कि इस आंकड़े से ज्यादा लोग महाकुंभ आएंगे।