First Bihar Jharkhand

Mahakumbh Stampede: 1 घंटे के अंदर PM मोदी ने सीएम योगी से की 2 बार फोन पर बात, राहत-बचाव पर लिया अपडेट

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन अहले सुबह भगदड़ मचने से हड़कंप मच गया है। इस भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हैं। भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे के भीतर दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। महाकुंभ में मचे भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हालात की जानकारी ली और तत्काल मदद के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने सीएम योगी से राहत-बचाव कार्य पर डिटेल में अपडेट लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और केंद्र सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद का आश्वासन दिया। योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा को बताया कि प्रशासन ने हालात पर काबू कर लिया है।