Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे आध्यात्मिक समागम महाकुंभ मेले में कई तरह के साधु-संतों का आगमन हो रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर इस मेले से जुड़ी दिलचस्प बातें सामने आती रहती हैं. आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह, सुंदरी साध्वी हर्षा रिछारिया के बाद अब पान वाले बाबा काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, इस पान वाले बाबा का दावा है कि वह पान खिलाकर 11 बीमारियां को हमेशा के लिए ठीक कर देंगे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर पता चलेगा.
पान वाले बाबा का कहना है कि वह अपने भक्तों औऱ श्रद्धालुओं को पान खिलाते हैं. इसके बाद उनके शरीर से 11 बीमारियां तो पक्का भाग जाएगी. बाबा का पान खिलाने का शौक काफी सालों पुराना है. राजस्थान के रहने वाले इस बाबा का असली नाम महंत गिरधारी दास 1008 है. बाबा का दावा है कि पान खाने से 11 तरह की बीमारी एकदम खत्म हो जाती है. बाबा के आसपास मौजूद लोग कहते हैं कि बाबा पान खिलाने के साथ-साथ पान खाते भी हैं. उनकी उम्र 74 साल है उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं है.
पान वाले बाबा से उन्हें पान खिलाकर बीमारी ठीक करने के शौक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह शौक उनका बचपन से ही है. ये जो दुकान में पान मिलते हैं उनसे उनका पान काफी ज्यादा अलग है. जिससे सच में कई सारी बीमारियां ठीक हो जाती है. बाबा का कहना है कि वह जो पान बनाकर देते हैं उनकी ढेर सारी जड़ी-बूटियां डाली जाती है. जो कई सारी बीमारियों को ठीक कर देते हैं. यह पान न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक बीमारियों को भी ठीक करती है.