First Bihar Jharkhand

Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा टेंट चपेट में; अफरा-तफरी का माहौल

प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई. सैंकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है, जिससे वहां अफरा-तफरी  माहौल कायम हो गौए है. पुल के ऊपर ट्रैफिक को रोक दिया गया है. सूचन मिलाने के बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है. कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं. पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में आ चुके हैं.

विस्तृत जानकारी मिलाने के बाद खबर अपडेट होगी.