First Bihar Jharkhand

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में टूट गये सारे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेले का 45वां और अंतिम दिन आज है। आज महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। आज दोपहर 12 बजे तक 1 करोड़ 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी पार पहुंच गई है।

महाकुंभ में शिवरात्रि के स्नान पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। संगम तट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन से संगम की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। हालांकि जैसे ही संगम तट खाली होगा, वैसे ही ये सड़क फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दी जाएगी। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ महाकुम्भ 2025 का  भी समापन हो जाएगा।

यूपी DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, "हमारे साथियों ने पिछले 45 दिन बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से सबका मन जीता है और यह शासन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया। AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया। अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से हमें जो सहयोग मिला यह उसी का परिणाम है कि जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है। रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा।"