Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में विदेशी पर्यटकों का आना लगातार जारी है. इस बीच इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. सीएम योगी के सामने महिलाओं के भजन पाठ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार सीएम योगी से शनिवार को लखनऊ में इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरुजी ने अपने अनुयायियों के साथ शिष्टाचार भेंट की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे। इस दौरान सभी साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।