Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan : महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान शुरू हो गया। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। अखाड़े के साधु-संत संगम में डुबकी लगा रहे हैं। यह 13 अखाड़ों का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान होगा। महाकुम्भ मेला प्रशासन ने इस स्नान के लिए व्यापक तैयारी की है। इस पर्व पर पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है।
वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से संतों और श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं। और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं