Road Accident: बड़ी खबर राजस्थान के जयपुर से निकलकर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है। सभी लोग जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हुई है।
बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही रोडवेज की बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जयपुर के दूदू इलाके में हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर परिचालन सामान्य कराया है।
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के आलाअधिकारी भी पहुंचे हैं। एकसाथ आठ लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।