First Bihar Jharkhand

Maha Kumbha 2025: इस दिन महाकुंभ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

Maha Kumbha 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अबतक करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन लाखों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही महाकुंभ में पहुंच सकते हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। पीएम मोदी आगामी 5 फरवरी को महाकुंभ में जा सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संगम क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि पांच फरवरी को एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।

आगामी 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में पहुंचेंगे। शाह के कार्यक्रम को लेकर पहले ही शेड्यूल जारी किया जा चुका है। गृहमंत्री संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद गंगा पूजन करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक में भी शामिल होने वाले हैं। जबकि आगामी 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप घनखड़ महाकुंभ में पहुंचेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रयागराज पहुंचेंगी और महाकुंभ मेले में जाएंगी।

बता दें कि महाकुंभ को लेकर विशिष्ठ अतिथियों के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों में लगे हुए हैं। मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।