First Bihar Jharkhand

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, चपेट में आया सेक्टर-18 शंकराचार्य रोड का पंडाल

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को आग लग गई। आग सेक्टर 18 शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 

मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनटों के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग से हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी। एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस करते हुए कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं। वहीं आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।