Maha Kumbh Fire: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद दो सौ से अधिक टेंट के जलकर राख होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, दमकर की कई टीमों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले में सेक्टर 19-20 में विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान आग भड़क गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक 200 से अधिक टेंट को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और घटना की पूरी जानकारी ली है। पीएम मोदी से बात करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।