Maha Kumbh Fire: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में दो दर्जन से अधिक टैंट जलकर राख हो गए हैं। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की है और ताजा हालात की जानकारी ली है। उधर, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, महाकुंभ मेले में सेक्टर 19-20 में विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान आग भड़क गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक 20 से 25 टेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 6 टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और घटना की पूरी जानकारी ली है। इस दौरान उन्होंने सीएम को कई निर्देश भी दिए हैं। उधर, इस घटना को लेकर विरोधियों ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हेंडल पर एक पोस्ट लिखकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने लिखा, “महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से कई टेंट जलने और आग के विस्तृत रूप से तेजी से बढ़ने की सूचना है. भाजपा सरकार से अपील है कि तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं और कोई हताहत ना हो इसका ध्यान रखा जाए. मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे, क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है ? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है”।