First Bihar Jharkhand

PM Modi in Mahakumbh: आज महाकुंभ जाएंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे डुबकी, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ मेले में भाग लेंगे और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खासतौर पर महाकुंभ मेले के धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने और प्रदेश की धार्मिक विरासत को सम्मान देने के लिए होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कई प्रमुख गतिविधियां शामिल हैं। पीएम मोदी सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हैलीपैड तक जाएंगे। इसके बाद, वह अरेल घाट के लिए रवाना होंगे, जहां वह नाव के जरिए संगम के पवित्र स्थल तक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का पवित्र स्नान सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक होगा। इस समय को खासतौर पर प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान वह संगम में स्नान करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे।

स्नान के बाद, प्रधानमंत्री मोदी नाव के जरिए अरेल घाट वापस लौटेंगे, जहां से वह डीपीएस हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे, और वहां से वह दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे। पीएम की इस यात्रा के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। पीएम के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव  समेत कई नेता संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।