Mahakumbha 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ में भगदड़ में कई लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और हादसा हो गया। शुक्रवार की दोपहर संगम क्षेत्र से बाहर फाफामऊ इलाके में गंगा नदी पर बना पीपापुल अचानक टूट गया। पुल के टूटने के बाद उसमें कई लोगों करे दबने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर बड़ी संख्या में लोग गंगा नदी पर बने पीपा पुल को पार कर रहे थे तभी पीपा पुल अचानक टूट गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महाकुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हर तरफ सिर्फ श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिख रहे हैं। बसंत पंचमी के मौके पर अगला शाही स्नान होने वाला है ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।