Maha kumbh 2025: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। सभी लोग महाकुंभ में संगम से स्नान कर वापस लौट रहे थे, तभी ट्रैवलर गाड़ी और सीमेंट लदे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सिहोरा के मोहला और बरगी के बीच यह हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु आंघ्र प्रदेश के रहने वाले हैं और संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से सभी ट्रैवलर गाड़ी से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इस दौरान एक अन्य कार भी ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर गाड़ी पर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली है। डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारी राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सभी घायलों को सिहोरा के सरकारी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं”।