DESK: घर वालों से छिप कर कोर्ट मैरेज करने के लिए वकील के पास एक प्रेमी जोड़े को भारी पड़ा. वकीलों ने प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को उनकी जान बचाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस किसी तरह उन्हें बचा कर थाने ले गयी.
ये घटना मध्य प्रदेश के रीवा की है. रीवा कोर्ट में एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए पहुंचा था. वहीं, उनके साथ ऐसा हाल हुआ कि शायद अब फिर कोर्ट मैरेज के लिए जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायें. रीवा कोर्ट में उस समय हंगामा मच गया, जब अलग अलग धर्म के लड़का-लड़की शादी करने पहुंचे. वकीलों को जब पता चला कि लड़की अपने घर वालों से छिपा कर दूसरे धर्म के लड़के के साथ शादी करने आयी है तो फिर उन्होंने दोनों की जमकर धुनाई कर दी.
पूरा मामला सिविल लाइंस थाने का है. जिला न्यायालय में चोरी छुपे लव मैरिज करने अलग अलग धर्म के प्रेमी जोड़ा पहुंचे थे. युवक मुस्लिम परिवार से है तो युवती ब्राह्मण परिवार से जुड़ी बताई जा रही है. वकीलों ने इसे लव जिहाद का मामला बता कर दोनों को पकड़ लिया. फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस समय पर नहीं आती तो उनका बचना मुश्किल हो सकता था.
दरअसल लव मैरेज करने पहुंचे युवक-युवती ने एक वकील से शादी का कागजात बनाने को कहा. कोर्ट में मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार कराने के लिए वकील ने दोनों ने नाम पूछा. जैसे ही दोनों ने अपने नाम वकील को नाम बताये, उसके बाद हंगामा मच गया. वहां मौजूद वकीलों ने दोनों को पकड़ लिया औऱ लड़की से पूछा कि क्या वह अपने घर वालों को बताकर यहां आयी है. लड़की कोई जवाब नहीं दे पायी. इसके बाद युवक से भी सवाल पूछे गये तो वह भी जवाब देने में सकपकाने लगा.
इसके बाद वकील आक्रोशित हो उठे और दोनों को पीटना शुरू कर दिया. लड़की को महिला वकीलों ने पकड़ा तो युवक को पुरूष वकीलों ने जमकर पीटा. इसी बीच किसी ने पुलिस को इस वाकये की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले आई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सिविल लाइंस थाना के प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक युवती मैरिज करने के लिए कोर्ट गए थे. वहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों को थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. लड़की के परिजनों को भी जानकारी दी गयी है.