CHAIBASA: झारखंड के चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में किसी बात को लेकर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चलती ट्रेन से दो यात्रियों को फेंक दिया गया।
इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के मुरहातु गांव के पास की बतायी जा रही है।