First Bihar Jharkhand

Cyber Crime: UPI इस्‍तेमाल करना सीख रहे थे, फोन हैक कर रिटायर्ड अफसर के खाते से उड़ाये 16.60 लाख रुपये

Lucknow Cyber Crime: लखनऊ से साइबर क्राइम की सनसनीखेज घटना सामने आई है। साइबर क्रिमिनल्स ने रिटायर्ड मंडी निरीक्षक श्याम सुंदर यादव का मोबाइल फोन हैक कर उनके खाते से 16 लाख 60,000 रुपये उड़ा लिये। पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल चिनहट स्थित यमुना विहार कॉलोनी में रहने वाले श्याम सुंदर यादव मंडी निरीक्षक के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें यूपीआई का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उसी दोस्त ने उनके मोबाइल फोन पर यूपीआई अकाउंट भी बना दिया और यूपीआई को एसबीआई और यूको बैंक से लिंक कर दिया। जिसके बाद उन्होंने यूपीआई की मदद से लेनदेन शुरू कर दिया।

पीड़ित के मुताबिक उनका मोबाइल फोन हैक करके जालसाजों ने उनके अकाउंट से 16 लाख 60 हजार रुपये निकाले गए हैं। पासबुक अपडेट कराने के बाद उन्हें खाते से इतनी बड़ी राशि की निकासी की बात पता चली। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों को आशंका है कि एपीके फाइल भेज कर पीड़ित का मोबाइल हैक कर रुपये निकाले गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।