First Bihar Jharkhand

संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, राम मंदिर पर होगी चर्चा; पीएम मोदी का भी संबोधन

DELHI: 17वीं लोकसभा की कार्यवाही आज समाप्त हो जाएगी। बजट सत्र के आखिरी दिन आज दोनों सदनों में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी। 

बीजेपी ने शुक्रवार को व्हिप जारी किया, जिसमें अपने सांसदों को आज दोनों सदनों में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। संसद में अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी बजट सत्र खत्म होने से ठीक पहले लोकसभा में बोल सकते हैं।

वहीं अमृत काल में इस सरकार की प्रतिज्ञा और राम राज्य की तरह सुशासन स्थापित करने के संकल्प पर भी चर्चा हो सकती है। शनिवार की लोकसभा की कार्य सूची के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, बागपत से भाजपा सांसद और कल्याण से शिवसेवा सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे नियम 193 के तहत चर्चा उठाएंगे।